याद आ रहा है, तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
हो ओ ओ ओ......
यारों मैं तो यहाँ जीता रहा, सारे गम दिल के भुला के
दे के तुम्हे, सारी ख़ुशी,
मैंने ए ए ए , मैंने यहाँ कुछ भी तो पाया नहीं सब कुछ पा के
मुझको मिली क्या ज़िन्दगी
ओ ओ ओ ओ......
याद आ रहा है, तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
हो याद आ रहा है, तेरा प्यार ......
ऐ दिल, मै वही , तू वही, वही है ये दुनिया के मेले
बिचड़े वो दिन जाने कहाँ
रूठे, सब यहाँ जाने कहाँ रह गए हम तो अकेले
आवाजें दे किसको यहाँ
ओ ओ ओ ओ
याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
हो हो हो हो ....
याद आ रहा है तेरा प्यार
वादा, वादा रहा साथी मेरे तेरे लिए गाता चला जाऊं
तू मेरा दिल, तू मेरी जान
जीना, जीना मेरा जीना यहीं तेरे लिए ज़िन्दगी लुटाऊं
तू जो नहीं, क्या है यहाँ
हो हो हो हो
याद आ रहा है, तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
हो हो हो हो
याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
हो ओ ओ ओ......
यारों मैं तो यहाँ जीता रहा, सारे गम दिल के भुला के
दे के तुम्हे, सारी ख़ुशी,
मैंने ए ए ए , मैंने यहाँ कुछ भी तो पाया नहीं सब कुछ पा के
मुझको मिली क्या ज़िन्दगी
ओ ओ ओ ओ......
याद आ रहा है, तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
हो याद आ रहा है, तेरा प्यार ......
ऐ दिल, मै वही , तू वही, वही है ये दुनिया के मेले
बिचड़े वो दिन जाने कहाँ
रूठे, सब यहाँ जाने कहाँ रह गए हम तो अकेले
आवाजें दे किसको यहाँ
ओ ओ ओ ओ
याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
हो हो हो हो ....
याद आ रहा है तेरा प्यार
वादा, वादा रहा साथी मेरे तेरे लिए गाता चला जाऊं
तू मेरा दिल, तू मेरी जान
जीना, जीना मेरा जीना यहीं तेरे लिए ज़िन्दगी लुटाऊं
तू जो नहीं, क्या है यहाँ
हो हो हो हो
याद आ रहा है, तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
हो हो हो हो
याद आ रहा है तेरा प्यार
No comments:
Post a Comment